स्कूल खुले (Photo Credits-ANI Twitter)
स्कूल खुले (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona Updates) की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इन सब के बीच दिल्ली सरकार ने आज से सभी स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोल दिया है। दिल्ली (Delhi School Reopening) में डेढ़ साल बाद फिर सभी स्कूल, कॉलेज आज से खुल गए हैं। हालांकि इस दौरान सिर्फ 50 फीसदी उपस्थिति ही रहेगी। 

    ज्ञात हो कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने आज से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर गाइडलाइन्स जारी की है। जिसके तहत कक्षाओं को हाईब्रिड तरीके से चलाना होगा। यानि क्लासेज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से चलेंगी। साथ ही स्कूल खुलने पर कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। 

    वहीं गाइडलाइन्स के अनुसार स्कूलों में बच्चे अपने भोजन और किताबों को शेयर नहीं कर सकते हैं। बच्चों और टीचर्स को मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही दो शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट खत्म होने और दूसरे शिफ्ट के शुरू होने के बीच कम से कम एक घंटे का अंतर होना चाहिए। दूसरी तरफ आज से ही सिनेमाघरों को पूरे क्षमता से खोले जाने की भी घोषणा की गई है।