Orange Alert in Delhi
दिल्ली मौसम (फाइल फोटो)

Loading

दिल्ली: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस नयी दिल्ली (Delhi Weather) राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिन के लिए घने कोहरे का ‘ऑरेंज अलर्ट’ (Orange Alart) जारी किया है।रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली और राष्ट्रीय राजधानी से गुजरने वाली कम से कम 11 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। 

यह भी पढ़ें

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। 

(एजेंसी)