inauguration-of-4-artificial-springs-under-eco-tourism-hub-in-delhi-tourist-places-will-increase
Pic : Ani

    Loading

    नई दिल्ली : लोगों में इको-टूरिज्म (Eco-Tourism Hub) को लेकर दिन प्रतिदिन दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी है। अगर आपको ऐसी चीजे पसंद है तो अब आपको इसके लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं है। क्यों की अब दिल्ली के असोला भाटी माइंस (Asola Bhati Mines) में 4 कृत्रिम झरनों का उद्घाटन किया गया है। 

    Ani के रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने कहा कि क्षेत्र को इको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने के लिए परियोजना के तहत असोला भाटी माइंस में 4 कृत्रिम झरनों का उद्घाटन किया। यह विभिन्न एजेंसियों की कड़ी मेहनत के कारण संभव हुआ है। दिल्ली में ऐसे कई स्थान हैं जहां विभिन्न परियोजनाएं विकसित की जा सकती हैं। 

    उन्होने आगे कहा, ‘इससे दिल्ली के पर्यटन स्थलों में इजाफा होगा। यहां भाटी माइंस क्षेत्र में 4 किमी का ट्रेकिंग ट्रैक विकसित किया गया है। आने वाले दिनों में यहां एक रेस्टोरेंट भी खोला जाएगा। कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक बसें भी दी जानी चाहिए।’