Arrest
Representative Photo

    Loading

    गुजरात : गुजरात के सूरत (Surat) शहर में नगर निगम के स्कूल के प्रधानाचार्य (Principal) को एक छात्र का यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी निशांत व्यास को स्कूल के अधिकारियों की शिकायत के बाद प्रधानाचार्य के पद से निलंबित कर दिया गया था, शनिवार रात को उसे गिरफ्तार किया गया। 

    पुलिस ने कहा कि पीड़ित 14 वर्षीय लड़का आठवीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस को मिली शिकायत में व्यास पर उसकी मौजूदगी में छात्र को प्रताड़ित करने देने का आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया में सामने आए एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र को उसके कपड़े उतारकर परेशान किया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि 19 जुलाई को व्यास के खिलाफ पुणा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

    पुणा थाने के अधिकारी ने बताया, ‘पुलिस को उसके ठिकाने के बारे में सूचना मिलने के बाद शनिवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था।’ प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी ने अपने मोबाइल फोन पर लड़के के उत्पीड़न की रिकॉर्डिंग की अनुमति दी। वीडियो के आधार पर छात्र के माता-पिता की शिकायत के बाद व्यास को निलंबित कर दिया गया था। (एजेंसी)