Amit Shah in Katni, Madhya Pradesh
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह

Loading

कटनी: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ( Amit Shah) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और परिवारवादी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। शाह ने कहा कि परिवारवादी गठबंधन का उद्देश्य है अपने बेटे, बेटी और भतीजे को सत्ता दिलाना है।

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के आधार पर राज किया। PM मोदी ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम किया।
परिवारवादी गठबंधन का उद्देश्य है- अपने बेटे, बेटी और भतीजे को सत्ता दिलाना।

अमित शाह की रैली का X पोस्ट

शरद पवार का उद्देश्य है- अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाना, उद्धव ठाकरे का उद्देश्य है- अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना, स्टालिन का उद्देश्य है- अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना, बंगाल में ममता दीदी का उद्देश्य है- अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना, सोनिया गांधी का उद्देश्य है- राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना।