नाव पलटी (Photo Credits-ANI Twitter)
नाव पलटी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    भिण्ड: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भिण्ड जिले में सिंध नदी में शुक्रवार को एक नाव (Boat Capsized in Bhind) के पलट जाने से इसमें सवार दो नाबालिग लापता हो गये हैं, जबकि इसमें सवार 10 अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि नाव में लोगों की संख्या अधिक होने से यह हादसा हुआ है।

    रौन थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह हादसा भिण्ड जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर नयागांव पुलिस थाना इलाके में आज शाम करीब छह बजे के आसपास हुआ। उन्होंने कहा कि रौन थाना क्षेत्र के 12 लोग नयागांव थाना इलाके के टेहनगुर में भंडारा खाने गये थे और लौटने के समय उनकी नाव (डोंगी) नदी में पलट गई। 

    कुशवाहा ने बताया कि इनमें से 10 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि दो लोग अब भी लापता हैं, जिनमें द्रौपती बघेल (16 साल) निवासी हिलगवां थाना रौन एवं ओम बघेल (13) निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम और नयागांव एवं रौन पुलिस मौके पर दोनों की तलाश कर रही है।