Earthquake
कांसेप्ट पिक: भूकंप

    Loading

    नयी दिल्ली/जबलपुर. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) समेत आस पास के कई जिलों में आज भूकंप (Eartrhquake) के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 मापी गई थी।

    ख़बरों के मुताबिक, मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत 6 जिलों में आज यानी मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। करीब 50 सेकंड तक लोगों ने जमीन में अचानक कंपन महसूस की, जिससे वे डरकर लोग घरों से बाहर निकल आये। 

    इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई हैं। वहीं इसका केंद्र जबलपुर से 35 किमी दूर और डिंडौरी से 10 किमी दूर रहा है। वहीं भूकंप का हाइपो सेंटर 10 किमी की गहराई पर मिला है। 

    वहीं MP के 6 जिलों डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर बालाघाट और उमरिया जिले में लोगों ने धरती में कंपन को महसूस किया है। इसमें जबलपुर के पाटन और रानी दुर्गावती समाधि स्थल के आस-पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा रांझी में भी कुछ जगहों पर कंपन महसूस की गई ही , ऐसी खबर है। हालांकि भूकंप से फिलहाल अब तक किसी भी तरह के कोई भी नुकसान की खबर नहीं है। 

    देखा जाए तो भूकंप की दृष्टि से मध्यप्रदेश का जबलपुर पहले से बेहद संवेदनशील है। आखिरी बार इसी साल 20 जून को भी 3.4 मैग्नीटयूड तीव्रता के भूकंप के झटके यहां महसूस किए गए थे।

    बता दें कि, यहां 1997 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद जबलपुर को भूकंप के जोन-3 में रखा गया है। बीते 22 मई 1997 को जब 6.2 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया था, तब शहर और आसपास के इलाकों में जमकर तबाही मची थी। उस समय 41 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों लोग अपने घरों से बेघर हुए थे।