Umesh Kolhe
Pic: Social Media

    Loading

    मुंबई. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पूर्वी महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती शहर (Amravati) में जून में फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या (Umesh Kolhe) के मामले में दसवें आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

    एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आरोपी शेख शकील (28) अमरावती के लालखाड़ी के इमामनगर का रहने वाला है। बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान सामने आया है कि हत्या की साजिश में उसकी ‘सक्रिय भूमिका’ थी।

    गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन करने संबंधी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर कथित तौर पर साझा करने के लिए कोल्हे (54) की 21 जून की रात अमरावती में हत्या कर दी गई थी। यह घटना राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की हत्या से एक सप्ताह पहले इसी तरह की वजह से हुई थी। (एजेंसी)