thane corona
File Photo

    Loading

    ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,05,753 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए। जिले में संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,822 हो गई है।

    ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,62,843 हो गए हैं और मृतक संख्या 3,386 है।

    वहीं रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के भीतर देश में एक लाख से कम मामले दर्ज हुए हैं। भारत में 83,876 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। साथ ही 895 लोगों की मौत हुई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोविड के 83,876 नए मामले सामने आए और दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हुए। साथ ही इस दौरान 1,99,054 लोग डिस्चार्ज हुए। जबकि 895 लोगों की मृत्यु हुई है। 

    देश में आज मामले सामने आए हैं वह कल की तुलना में 22 फीसदी कम हैं। सबसे संक्रमित पांच राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश का समावेश है।