thane corona
File Photo

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 628 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,02,567 हो गयी, जबकि सात और मरीजों की मौत (Covid Deaths) होने के बाद मृतकों की संख्या 11,785 पर पहुंच गयी है।

    एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण और मौत के ये मामले सोमवार को सामने आए। जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,62,081 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,372 है। 

    महाराष्ट्र में कोरोना

    सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में राज्य में 35,453 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब संक्रमित हुए लोगों की संख्या 77,21,109 हो गई है। वहीं 39 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,42,611 पर पहुंच गया है। राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरकर 2,07,350 पर पहुंच गया है। जिनमें से 11,74,825 कोरोना मरीज होम क्वारंटाइन और 2,798 इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में है। राज्य में रिकवरी रेट 95।42% और डेथ रेट 1।85% दर्ज किया गया है।

    मुंबई में कोरोना

    वहीं मुंबई में कोरोना की रफ्तार अब काबू में आती दिख रही है। मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 960 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामले सामने आने के बाद मुंबई में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 9,900 हो गई है। संक्रमण के घटते मामलों के बीच मुंबई में कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है। बुलेटिन के मुताबिक मुंबई में रिकवरी रेट 97 फीसदी हो गया है।