murder
FILE PHOTO

Loading

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई कस्बे में वित्तीय विवाद के चलते एक मजदूर ने अपने 38 वर्षीय साथी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि घटना शनिवार और रविवार की मध्यारात्रि कस्बे के दीवानमान इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि पीड़ित मोहम्मद मोमीन फारूकी एक निर्माण स्थल पर आरोपी के साथ काम करता था जो ठेकेदार का भाई था। अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने बिहार गए ठेकेदार से 10 हजार रुपये मांगे थे और पीड़ित ने उसे आठ हजार रुपये दिए थे।

अधिकारी ने कहा कि इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आरोपी ने पीड़ित की लट्ठ मार मार कर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।