नकली बीज देनेवाली कंपनियों पर दर्ज हों मामले, ZP में प्रस्ताव पारित

Loading

अकोला. अकोला जिले में सोयाबीन के बीज अंकुरित नहीं होने के मुद्दे पर नाराजी व्यक्त करते हुए किसानों को नकली बीजों की सप्लाई करनेवाले बीज कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का प्रस्ताव जिला परिषद कृषि समिति की सभा में मंजूर किया गया. इस विषय पर जिप के कृषि समिति सदस्यों ने रोष व्यक्त किया. 

3 दिनों में दें रिपोर्ट
सभा में यह निर्देश दिये गये कि किसानों को नुकसान भरपाई देने के संदर्भ में कार्रवाई की रिपोर्ट 3 दिनों के भीतर प्रस्तुत की जाए. जिप कृषि विभाग द्वारा किसानों को 90 प्रश अनुदान पर बीटी कपास बीज वितरित करने की योजना चलाई जा रही है. 

लाभार्थियों की सूची मंजूर
बीज वितरण के लिए 9,012 किसान लाभार्थियों की सूची को सभा में मंजूरी दी गयी. सभा में पातुर, बार्शीटाकली और तेल्हारा पंस के कृषि विकास अधिकारियों के पास बीडीओ पद का अतिरिक्त प्रभार निकालने का प्रस्ताव भी कृषि समिति की सभा में मंजूर किया गया. जिप कृषि व पशु संवर्धन सभापति पंजाबराव वडाल की अध्यक्षता में हुई सभा में समिति सदस्य वसंतराव अवचार, लता गवई, संजय अढाऊ, अर्चना राऊत, दीपमाला दामोदर, अप्पू तिड़के, योगीता रोकड़े, कृषि विकास अधिकारी मुरली इंगले सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.