Corona Logo
File Photo

  • 125 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार 23 अक्टूबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 143 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 18 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व गुरुवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 7 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 25 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 125 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 3 महिला व 15 पुरुषों का समावेश है. जिसमें जिएमसी, अकोट, मूर्तिजापुर, सिंधी कैम्प, बार्शीटाकली, सांगलुद खावाद, रतनलाल प्लॉट, मराठा नगर, तोरोकर हॉस्पिटल, बालापुर, ग्राम खवासा बु. अकोट व  ज्ञानेश्वर नगर के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,203 तक पहुंच गई है.

3 मरीजों की मौत

इस दौरान कोरोना वायरस से 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें अज्ञात 60 वर्षीय पुरुष मरीज, ग्राम राजंदा बार्शीटाकली निवासी 85 वर्षीय पुरुष मरीज व मलकापुर निवासी 68 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन तीनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 270 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

27 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 27 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 25, सूर्यचंद्रा हॉस्पिटल से 1 व होटल रिजेंसी से 1 मरीज का समावेश है. अब तक 7,459 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

474 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,203 तक पहुंच गई है. अब तक 270 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 7,459 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 474 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.