IPL Cricket Betting

Loading

अकोला. इस समय आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू है. जिससे पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के निर्देश पर एलसीबी के पीआई शंकर शेलके ने क्रिकेट सट्टे की खायवाड़ी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित करने की सूचना दी. पीएसआई गोपाल जाधव की टीम ने पिछले 5 दिनों में आईपीएल क्रिकेट सट्टों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें 2 कार्रवाइयों में आरोपियों को गिरफ्तार कर 1,68,330 रुपए का माल जब्त किया है. जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई डाबकी रोड पुलिस थाना अंतर्गत फुकटपुरा, नेहरु नगर में टीन शेड के समीप की गई. जिसमें आरोपी विवेक मूंदड़ा (51) निवासी भुईभार हॉस्पिटल के सामने, रामदासपेठ अपने ग्राहकों से सांकेतिक भाषा में पैसों की हार जीत का सट्टे खेलते हुए पाया गया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल, टैब और नकद सहित कुल 54,530 रुपए का माल जब्त कर मामला दर्ज किया गया है. इस प्रकरण में खायवाड़ी करनेवालों में दिनेश भूतड़ा, यश तिवारी दोनों निवासी शेगांव, योगेश अग्रवाल निवासी साई नगर, अमरावती, रविंद्र दामोदर निवासी रमेश नगर, डाबकी रोड, अमोल ठाकरे निवासी नागझरी, शेगांव, प्रदीप सोनटक्के निवासी तेल्हारा, प्रवीणसिंग चव्हाण निवासी रजपुतपुरा, बालापुर शामिल हैं. जांच पुलिस कर रही है.

मुख्य सूत्रधार अब भी फरार
दूसरी कार्रवाई बार्शीटाकली थानांतर्गत ग्राम कान्हेरी सरप के होटल राजवाड़ा के खुले प्रांगण में की है. आरोपी शेख रमजान शेख कालू गौरवे (34), वैभव फेड (31) दोनों निवासी निवासी खड़की मोबाइल पर लिंक आईडी तैयार कर आईपीएल का सट्टे खेलते पाए गए हैं. इनके पास से मोबाइल, नकद व अन्य सामग्री सहित कुल 1,13,800 रुपये का माल जब्त किया है. प्रकरण में मुख्य सूत्रधार की तलाश जारी है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. एलसीबी ने 2 कार्रवाइयों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 68 हजार 330 रुपए मूल्य का माल जब्त किया है.