मनपा ने ध्वस्त किया गवलीपुरा के नाले पर बनाया गया अतिक्रमण

    अकोला. मनपा के उत्तर जोन क्षेत्र में स्थित प्रभाग क्र.7 के कृषि उपज बाजार समिति समीप के गवली पुरा से नाईस बेकरी तक के नाले पर बना हुआ अतिक्रमण जो सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा था, इसे मनपा के अतिक्रमण विभाग की ओर से ध्वस्त किया गया. इस अवसर पर मनपा आयुक्त नीमा अरोरा ने निरीक्षण कर नाले पर बनाए गए अतिक्रमण को हटाने की सूचना दी.

    यह कार्रवाई क्षेत्रीय अधिकारी विठ्ठल देवकते, अतिक्रमण विभाग के प्रवीण मिश्रा, चंद्रशेखर इंगले, रामदासपेठ पुलिस स्‍टेशन के पुलिस कर्मचारी, अतिक्रमण विभाग के जीवन मानकीकर, करण ठाकुर, रफीक अहमद, रूपेश इंगले, वैभव कवाडे, योगेश कंचनपुरे, जय गेडाम, संतोष भगत, पवन चव्‍हाण सहित उत्‍तर जोन कार्यालय के कर्मचारियों ने की है.