संभाग में अब तक 151 मिमी बारिश, जिले में बुआई भी 3.77 प्रश

    Loading

    अमरावती. मानसून समय पर दाखिल होने के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. संभाग में सोमवार 21 जून तक औसतन 151.6 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है. जबकि पिछले वर्ष 2020 में इसी अवधि में 121.1 मिली मीटर बारिश हुई थी. बआई करने के बाद बारिश की बेरूखी से नुकसान उठाने का सिलसिला लगातार शुरू रहने से किसान भी इस वर्ष बड़ी सावधानी बरत रहे है.

    कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अमरावती जिले में अब तक केवल 3.77 प्रतिशत बुआई निपट पाई है. बारिश की प्रोग्रेसिव रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि अकोला जिला में सबसे कम 58.3 मिली मीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है. सर्वाधिक 188.5 मिली मीटर बारिश के मामले में यवतमाल जिला का नंबर लगा है.  

    21 जून तक जिला वार बारिश मिमी में 

    जिला अब तक बारिश गत वर्ष 2020

    • बुलडाना 106.8 114.8
    • अकोला 58.3 79.2
    • वाशिम 187.1 145.4
    • अमरावती 152.4 137.3
    • यवतमाल 216.0 125.0