ARREST
प्रतिकात्मक तस्वीर

    Loading

    • सिपना वन्यजीव विभाग की कार्रवाई

    अमरावती. सिपना वन्यजीव विभाग के रायपूर वन परिक्षेत्र पांच चौशिंगे व 2 भेकर सहित  7 वन्यजीव की हत्या करने के मामले में वन विभाग ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों ने खेत के पास बोरीपाटी नदी के किनारे पानी में युरिया नामक रासायनिक पदार्थ डालकर वन्यजीव का शिकार किया. यह शिकार मास खाने के लिए करने की सनसनीखेच जानकारी सामने आयी है. गिरफ्तार आरोपी आरोपी समीर सोगेलाल चतुर (20),मानु गणाजी धांडे (35), प्रेमसिंग ऊर्फ बबलू श्यामलाल कास्देकर (28), स्वप्निल ऊर्फ बबलू संतुलाल धांडे (24), बन्सीलाल भैय्या धांडे (33), सुनिल हिरामन बेठेकर (22) व हरिराम गुंटु धांडे (32, ,सभी रायपुर,चिखलदरा निवासी) है. आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम 1972 की दफा 9, 27, 29, 31, 32, 51 (1), (सी) के तहत मामला दर्ज किया है. 

    पीएम रिपोर्ट में विष देने का तथ्य

    रायपुर वनपरिक्षेत्र के बोडपडाव वर्तुल स्थित दक्षिण रायपुर नियतक्षेत्र वनखंड क्रमांक 254 में 8 जून को वनरक्षक को पेट्रोलिंग के दौरान 7 वन्यजीव मृतावस्था में दिखाई दिए थे. जिसमें वन्यजीव अधिनियम 1972 के अनुसुचि क्रमांक 1 में भाग 1 में आने वाले पांच चौशिंगा व  अनुसूचि क्रमांक 3 में दो भेकर प्रजाती के वन्यजीव थे.  इस घटना के बाद पशुधन

    विकास अधिकारी मनीष पुंड की उपस्थिति में मृत वन्यजीव का पोस्टमार्टम किया गया था. जिसमें विष का उपयोग किए जाने की प्राथमिक जानकारी सामने आयी. वन विभाग ने इस बारे में जानकारी जुटाकर आरोपियों को पता लगाया. आरोपियों के पास से इस्तेमाल किए हथियार व वन्यजीव के अवशेष पंच के समक्ष जब्त किये. आरोपियों को वन कस्टड़ी में लेकर जेल रवाना किया है.

    इस कार्रवाई में मुख्य वनसरंक्षक तथा क्षेत्र संचालक जयोती बैनर्जी, सिपना वन्यजीव विभाग के उपवनसरंक्षक दिव्य भारती के मार्गदर्शन में  जांच अधिकारी सहायक वनसरंक्षक के.एस. पाटील ने जिम्मेदारी संभाली. रायपूर वनपरिक्षेत्र अधिकारी ए.एम.शेलार, समाडोह वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस.पी. गोडसे, हतरु येथील वनपरिक्षेत्र अधिकारी अविनाश तेलोरे, मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के वाईल्ड लाईफ क्राईम सेल के अधिकारी ने कार्रवाई की. जिन्हें मानद वन्यजीव रक्षक जयंत वडतकर ने सहयोग किया.

    वनाधिकारी, कर्मी पर हमला

    वन्यजीव की हत्या करने वाले आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए वन अधिकारी व कर्मचारियों की टीम रायपुर में गई थी, तभी कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करके उन पर हमला किया था. इन नागरिकों को भी रायपुर वनपरिक्षेत्र के वनपाल जी.डब्ल्यू. सराटे ने हिरासत में लिया है.  वन विभाग के माध्यम से चिखलदरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.