Congress Hallabol

Loading

अमरावती. शहर कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को महानगर पालिका के पांच ही जोन पर एकसाथ हल्लाबोल आंदोलन किया गया. संपत्ति कर में की गई बेतहाशा वृद्धि कम करने की मांग को लेकर आंदोलन हुआ. कांग्रेस पदाधिकारियों सहित नागरिकों ने मनपा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और संपत्ति कर वृध्दि के निर्णय को तुरंत खारिज करने की मांग की गई. आंदोलन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व पालकमंत्री डा.सुनील देशमुख, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, विलास इंगोले, अंजलि पांडे, राजेश वानखडे, अभिनंदन पेंढारी, वंदना कंगाले, नितिन कदम, रामेश्वर अभ्यंकर, मुन्ना राठोड, विलास सावरकर, संजय शिरभाते, अकिल बाबू संजय वाघ, राजेंद्र महल्ले, सुनील पडोले उपस्थित थे.

जनता को गुमराह करने का आरोप

इस समय पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि गत 30 अगस्त 2022 को कांग्रेस ने आंदोलन किया था. इसके बाद तत्कालीन पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दर वृध्दि मामले में स्थगिति देने की मौखिक घोषणा की गई थी. लेकिन लिखित स्वरूप में आदेश नहीं दिया गया जिससे जनता को गुमराह किया गया. इसके बाद 29 अगस्त 2023 को हल्लाबोल मोर्चा व ठिया आंदोलन मनपा में किया गया था. साथ ही 25 सितंबर 2023 को भी मनपा के मुख्य प्रवेशद्वार के सामने रास्ता रोको आंदोलन भी दरवृध्दि स्थगिति के लिए किया गया था. बावजूद इसके मनपा प्रशासन व भाजपा प्रणित सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया. शहर  की जनता काफी परेशान है और नागरिकों को गुमराह करने का आरोप लगाकर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल आंदोलन किया गया.

सहायक आयुक्तों को सौंपा निवेदन

आंदोलन में दस्तूर नगर, राजापेठ, भाजीबाजार, रामपुरी कैम्प व बडनेरा जोन पर सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी हाथ में झंडा लेकर पहुंचे. सहायक आयुक्तों को ज्ञापन सौंपकर संपत्ति कर बढ़ोतरी रद्द करने की मांग की.

आंदोलन में जिया खान, सुजाता झाडे, अनिला काजी, योगिता विरासे, आशा अघम, शिल्पा राऊत, पल्लवी शिंदे, अंजलि उघडे, देवयानी कुर्वे, कांजन खोडके, अनिल माधोगडिया, किशोर बोरकर, सुरेंद्र देशमुख, अमर भेरडे, संजस पमनानी, राजू चौथमल, अजय पवार, अशपाक खान, सैयद नुरुद्दिन, दिनेश खोडके, मोहम्मद निजाम, किर्तीमाला चौधरी, फिरोज शाह, किरण साहुरकर, सुरेश धावडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.