Coronavirus
File Photo

    Loading

    अमरावती. राज्य में भले ही तीसरी लहर का असर कम दिखाई दे रहा हो, लेकिन जिले में संक्रमण दर खतरे के निशान से उपर है. बीत सप्ताहभर के आंकडों के अनुसार कुल टेस्टिंग में पाजिटिव पाए जा रहे मरीजों की संख्या एक चौथाई से अधिक पाई जा रही है. जिला प्रशासन की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार पाजिटिविटी रेट 28.13 है. जो इस तीसरी लहर में अब तक का सर्वाधिक दर है. शुक्रवार की रिपोर्ट में कुल 1866 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 525 पाजिटिव पाए गए. बिते पूरे सप्ताह में रोजाना पाजिटिविटी रेट का ग्राफ बढा है, जो कि चिंता का विषय है.

    525 नए पाजिटिव

    जिला प्रशासन की शुक्रवार की डेली रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबिस घंटों में कुल 525 नए पाजिटिव मरीज पाए गए है. जिसके बाद जिले में तीनों लहर मिलाकर अब तक कुल 99 हजार 869 कोरोना पाजिटिव पाए गए है. जिनमें से 95 हजार 843 कोरोनामुक्त हुए है. जबकि 1570 की मौत हुई है. वर्तमान में जिले में कुल 2 हजार 424 एक्टिव मरीज है. जिसमें से 56 मरीज अस्पताल में इलाज ले रहे है. बाकि होम आइसोलेट है.

    बीते सप्ताहभर का संक्रमण दर

    तारीख कुल टेस्टिंग पाजिटिव मरीज पाजिटिविटी रेट (प्रश)

    15 जनवरी166520712.43

    16 जनवरी 1482 245 16.53

    17 जनवरी 1067 276 25.86

    18 जनवरी 1195 263 22.01

    19 जनवरी 1803 438 24.29

    20 जनवरी 1787 470 26.30

    21 जनवरी 1866 525 28.13