Caution: workers of Sevagram and Savangi hospitals also turned positive

Loading

अमरावती. शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने से रोजाना नए क्षेत्रों में रोगी मिल रहे हैं. रविवार को 6 माह के बालक तथा एसआरपीएफ जवान समेत 12 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिनमें 4 महिलाएं व 8 पुरुषों का समावेश है. छाया कालोनी व नमूना गली में 2 नए कोरोना मरीज मिले है. इन मरीजों में गोपालनगर का 6 माह का बालक, विलासनगर की 9 वर्ष बालिका, 33 वर्षीय एसआरपीएफ जवान, छाया कालोनी निवासी 31 वर्षीय पुरुष, नमूना गली नंबर 2 निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला, बडनेरा के मालीपुरा निवासी 64 वर्षीय पुरुष तथा 58 वर्षीय महिला, बडनेरा निवासी 25 व 35 वर्षीय युवक, जेवडनगर निवासी 50 वर्षीय पुरुष, जयनगर के 15 वर्षीय किशोर तथा 24 वर्षीय युवक का समावेश है, जिससे कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़कर 430 हो गई है.

पति के बाद पत्नी भी पाजिटिव
नमूना गली नंबर 2 निवासी महिला का पति 16 जून को नागपुर में जांच के बाद पाजिटिव आया था. इसके संपर्क में आने से 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी पाजिटिव आई है. यहां पति पत्नी ही रहते है. जबकि उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी निकालकर कोतवाली पुलिस उनकी मेडिकल जांच करवा रही है. 

अब तक 6 SRPF जवान पाजिटिव
रविवार को और 1 एसआरपीएफ जवान पाजिटिव आया है. यह जवान मुंबई से ड्यूटी कर लौटा था. तभी से मोझरी क्वारंटाइन किया हुआ है, जिसकी मेडिकल जांच करने के बाद रिपोर्ट पाजिटिव आई है. एसआरपीएफ के अब तक 6 जवान पाजिटिव हुए है.

जनता कर्फ्यू में भी निकल रहे पाजिटिव
बडनेरा में 4 दिन का जनता कर्फ्यू घोषित किया गया है. बावजूद इसके यहां कोरोना मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. रविवार को भी बडनेरा के मालीपुरा में पति-पत्नी समेत 25 व 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.