
अमरावती. ग्रामपंचायत चुनाव के तहत जिले की 553 ग्रामपंचायत की 4896 जगहों के लिए कुल 12644 नामांकन प्राप्त हुए है. जिनकी जांच गुरुवार को सभी तहसील कार्यालय में की गई्. देर रात तक चली इस प्रक्रिया में पात्र व अपात्र नामांकनों की संख्या खबर लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हो पाई. 4 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे. इसी दिन चुनाव चिन्हों का वितरण किया जाएगा.
तहसीलनिहाय प्राप्त नामांकन
अमरावती 1073
भातकुली 772
तिवसा 668
दर्यापुर 1257
मोर्शी 902
वरुड 1039
अंजनगाव सुर्जी 902
अचलपुर 9072
धारणी 854
चिखलदरा 525
नांदगाव खंडेश्वर 999
चांदूर रेलवे 578
चांदूर बाजार 916
धामणगांव रेलवे 1187
कुल 12644