dead body
Representative Image

Loading

अमरावती. फ्रेजरपुरा से मालखेड़ मार्ग पर नई क्रेशर कंपनी के निर्माणकार्य का काम चल रहा था. शुक्रवार की सुबह जेसीबी का पार्ट मजदूर पर गिरने से श्यामलाल भार्वे नामक मजदूर की मौत हो गई. जबकि किशोर जाधव और रूपचंद तिखले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

खुदाई के दौरान हादसा

सूत्रों के अनुसार मालखेड़ मार्ग पर हरीश देशमुख की जगह पर क्रेशर कंपनी के, गोदाम का निर्माणकार्य पिछले एक महीने से चल रहा है. तीन दिन से जेसीबी द्वारा आसपास के पास खुदाई का काम चल रहा था. जहां शहर और ग्रामीण क्षेत्र से मजदूर, काम करने के लिए पहुंचे थे. रोजाना की तरह सुबह 10 बजे मजदूर काम पर पहुंचे. जेसीबी द्वारा खुदाई का काम शुरू हुआ.

आसपास कुछ मजदूर तार के ग्रिल लगाने का काम कर रहे थे. लेकिन जेसीबी में तकनीकी खराबी के चलते पार्ट निकलकर मजदूर पर जा गिरा जिससे श्यामलाल भार्वे, किशोर जाधव, रूपचंद तिखले गंभीर रूप से घायल हो गए, तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया. लेकिन उपचार के दौरान श्यामलाल भार्वे की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.