RTE Thane

Loading

अमरावती. आरटीई अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होते ही सर्वर डाउन हुआ. जिससे अनेक विद्यार्थियों के प्रवेश नहीं हो पाए. अधिकांश विद्यार्थियों की प्रवेश की अवधि 25 अप्रैल रहने से अभिभावक भी चिंतित थे. इसे देखते हुए शिक्षा संचालक ने प्रवेश प्रक्रिया को अवधि बढ़ाकर देने का पत्र शिक्षाधिकारी कार्यालय को भेजा है.

उसके अनुसार आरटीई प्रवेश प्रक्रिया को अवधि बढ़ाकर दी जाएगी. आरटीई समन्वयक दिलीप आठवले ने कहा कि आरटीई प्रवेश प्रक्रिया को हर बार अवधि बढ़ाकर दी जाती है. अमरावती जिले में 2023-24 इस शैक्षणिक वर्ष के लिए आरटीई अंतर्गत 236 शालाओं के आरटीई के 2 हजार 305 सीटों के लिए कुल 9 हजार 338 आवेदन आए है. उनमें से 2 हजार 287 विद्यार्थियों के आवेदन प्रवेश के लिए पात्र साबित है हुए है तथा 7 हजार 51 विद्यार्थियों को मौका मिलेगी या नहीं इस प्रतीक्षा में पालक हैं.