Anandraj Ambedkar and Prakash Ambedkar

Loading

अमरावती. यहां के लोकसभा मतदार संघ में चुनाव को लेकर वंचित बहुजन आघाडी के निर्णय से काफी संभ्रम की स्थिति निर्माण हो गई है. यहां से पहले वंचित बहुजन आघाडी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन इसी मतदार संघ से वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर के छोटे भाई तथा रिपब्लिकन सेना के अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर ने भी चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की थी. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर अपना नामांकन दर्ज भी किया था.

इस बीच आनंदराज ने वंचित आधाडी का समर्थन नहीं मिलने से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की थी. वही नामांकन दर्ज करने के अंतिम दिन वंचित बहुजन आघाडी ने अपने प्रत्याशी नहीं खड़ा करने का निर्णय लिया, और आनंदराज को अपना समर्थन घोषित किया. शुक्रवार तक आंनदराज ने अपना नामांकन पिछे नहीं लिया.

रिपब्लिकन सेना के सूत्रों के अनुसार आनंदराज ने चुनाव मैदान में उतारने का अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया. आगामी 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लेना है. तब तक उनकी उम्मीदवारी को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है. उनकी उम्मीदवारी से लोकसभा चुनाव में अलग ट्वीट्स निर्माण हो सकता है.