औरंगाबाद मनपा का कोविड हॉस्पिटल आरंभ

Loading

औरंगाबाद. स्थानीय महानगर पालिका द्वारा चिकलथाना एमआईडीसी क्षेत्र में बंद हुई मेल्ट्रान कंपनी में कोविड केयर सेंटर सोमवार से शुरु किया गया.

मनपा प्रशासक आस्तिककुमार पांडेय के हाथों नारियल फोड़कर हॉस्पिटल कार्यरत किया गया. इस अवसर पर शहर अभियंता सखाराम पानझडे, मनपा की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीता पाडलकर, स्वास्थ्य अधिकारी वंदना विखे के अलावा स्वास्थ्य विभाग के  अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. 

9 मरीज भर्ती 

सोमवार को मनपा का कोविड हॉस्पिटल आरंभ होते ही उसमें कोरोना से सौम्य संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. 250 बेड वाले इस हॉस्पिटल में 06 आईसीयू बेड है. वर्तमान में इस कोविड हॉस्पिटल में एक इंचार्ज डॉक्टर, 3 स्वास्थ्य  अधिकारी, 12 नर्सेस कार्यरत किए गए  है. हॉस्पिटल के लिए स्टाफ का चयन हो चुका  है. प्रशासक आस्तिककुमार  पांडेय ने कहा कि 15 जुलाई तक इस हॉस्पिटल में कोरोना के लक्षण न दिखाए देनेवाले तथा कोरोना के सौम्य संक्रमित मरीजों पर इलाज किया जाएगा. 15 जुलाई के बाद कोरोना संक्रमित तथा उससे पीडि़त सभी गंभीर हालत वाले मरीजों पर इलाज किया जाएगा. 

बता दें कि हाल ही में मनपा द्वारा एमआईडीसी की सहायता से चिकलथाना में बंद पडी मेल्ट्रान कंपनी में निर्माण किए गए कोविड-19 अस्पताल का उदघाटन मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के हाथों ऑनलाइन किया गया था. इस अवसर पर औरंगाबाद में पालकमंत्री सुभाष देसाई, फलोत्पादन मंत्री संदिपान भुमरे, राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार, विभागीय आयुक्त सुनील केन्द्रेकर, जिलाधिकारी उदय चौधरी मनपा प्रशासक आस्तिककुमार पांडेय प्रमुख रुप से उपस्थित थे.