In Aurangabad, more than 45,000 farmers paid electricity bill of Rs 25 crore, will get a discount of Rs 811 crore

    Loading

    औरंगाबाद : पिछले डेढ़ महीने में औरंगाबाद क्षेत्र (Aurangabad Region) के 45,768 किसानों ने अपने बिजली बिलों (Electricity Bills) में 66% की छूट पाने के अवसर का लाभ उठाकर 24.75 करोड़ रुपये के बिजली बिल का भुगतान किया है। अंचल के 3 हजार 124 किसान (Farmers) बकाया से पूरी तरह मुक्त हैं। महावितरण (Mahavitaran) ने शेष किसानों से अपने बिजली बिलों (Electricity Bills) का भुगतान करके सहयोग करने और किसी भी कार्रवाई से बचने की अपील की है।

    महा कृषि ऊर्जा अभियान में यदि ये किसान मार्च 2022 तक मौजूदा बिजली बिल और संशोधित बकाया का 50 प्रतिशत भुगतान करते हैं, तो उन्हें 811.71 करोड़ रुपये की एक और छूट मिलेगी। जालना जिले के 1 लाख 29 हजार 728 किसानों के मूल बकाया में से 775 करोड़ 69 लाख रुपये माफ कर दिए गए हैं। यदि ये किसान मार्च 2022 तक मौजूदा बिजली बिल और संशोधित बकाया का 50 प्रतिशत भुगतान करते हैं, तो 507.40 करोड़ रुपये माफ कर दिए जाएंगे।

    1 नवंबर से 20 दिसंबर तक महज डेढ़ महीने में औरंगाबाद जिले के 32 हजार 62 किसानों ने 17 करोड़ 55 लाख रुपये और जालना जिले के 13 हजार 706 किसानों ने 7 करोड़ 19 लाख रुपये का भुगतान किया है। अब तक औरंगाबाद जिले में 2 हजार 252 किसानों और जालना जिले के 872 किसानों को संशोधित बकाया के 50% के साथ वर्तमान बिजली बिल का भुगतान करके पूरी तरह से बकाया राशि से मुक्त किया जा चुका है। बिजली बिलों के भारी बकाया के कारण MSEDCL वर्तमान में गंभीर वित्तीय संकट में है। इसलिए किसानों को कृषि पंपों के वर्तमान बिजली बिलों का भुगतान करना आवश्यक है। लिहाजा उन किसानों के कृषि पंपों की बिजली आपूर्ति बाधित करने की प्रक्रिया में है जो योजना में भाग नहीं ले रहे हैं और जिन्होंने अपने वर्तमान बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है। इसलिए महावितरण ने किसानों से अपने वर्तमान बिजली बिलों का नियमित भुगतान करने की अपील की है।

    बकाया मुक्त किसानों का आगमन

    गांधेली के कौटीकराव नाथजी नरवाडे पर उनके कृषि पंप का 2 लाख 51 हजार 159 रुपये बकाया था। उन्होंने महाकृषि ऊर्जा अभियान में 1 लाख 83 हजार 189 रुपये की छूट प्राप्त करते हुए 67 हजार 970 रुपये के शेष बिजली बिल का भुगतान किया। साथ ही भालगांव के आशरू पुंजाजी दिघुले का 56,757 रुपये का बिल बकाया था। उन्हें इस योजना में 24,367 रुपये की छूट मिली और शेष 32,390 रुपये बिजली बिल का भुगतान किया। सोमवार (20 दिसंबर) को औरंगाबाद ग्रामीण मंडल के अधीक्षक अभियंता प्रवीण दरोली द्वारा दो उत्कृष्ट ग्राहकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन मंत्री विष्णु ढकने, सहायक अभियंता मनीष दिघुले, सहायक लेखाकार सुनील बंसोड़ उपस्थित थे।

    औरंगाबाद ग्रामीण मंडल के अधीक्षण अभियंता प्रवीण दरोली ने महाकृषि ऊर्जा अभियान में बिजली के उपभोक्ता कौटीकराव नाथजी नरवाडे का अभिनंदन किया, जिन्होंने अपने पूरे बिजली बिल का भुगतान कर दिया है। साथ में कार्यपालक अभियंता विष्णु ढकने, सहायक अभियंता मनीष दिघुले, सहायक लेखाकार सुनील बंसोड़।