
औरंगाबाद: अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन मंगलवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पहुंचीं जहां वह बुधवार को विश्वप्रसिद्ध एलोरा की गुफाओं को देखने जाएंगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्लिंटन दो दिनों से गुजरात यात्रा पर थीं। वह मंगलवार दोपहर यहां पहुंचीं और खुलताबाद शहर के लिए रवाना हुईं जहां वह रात्रि विश्राम करेंगी। अधिकारी ने कहा कि बुधवार को वह घृष्णेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगी जो देश में 12 वां ज्योतिर्लिंग है और एलोरा की गुफा जाएंगी। उन्होंने बताया कि उनकी औरंगाबाद यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
क्लिंटन ने सोमवार को दिवंगत कार्यकर्ता इला भट्ट द्वारा वित्त पोषित सेल्फ एम्प्लॉयड विमेंस एसोसिएशन (सेवा) के सहयोग से जलवायु परिवर्तन में लड़ाई के मकसद से महिलाओं के लिए पांच करोड़ डॉलर के ‘ग्लोबल क्लाइमेट रेजिलिएन्स फंड’ की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यह कोष जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए महिलाओं और समुदायों को सशक्त करेगा और नए आजीविका संसाधन और शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा।
#HillaryClinton will arrive in #Maharashtra‘s Aurangabad district today where she will visit the world famous Ellora Caves on Wednesday. She was on a visit to Gujarat for the last two days where she attended a programme to mark 50 years of #SEWA.
— #Aurangabad (@hashaurangabad) February 7, 2023
उन्होंने एक ट्रेड यूनियन के तौर पर सेवा के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया और जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट को श्रद्धांजलि दी जिनका पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था। क्लिंटन ने सोमवार को गुजरात में ‘कच्छ के छोटा रण’ में नमक के मैदान में काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात की और नमक बनाने की विधि तथा उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसके बारे में जाना। (एजेंसी)