G Sreekanth

Loading

  • स्मार्ट गुरु ऐप के लिए मनपा प्रशासक को मिली तारीफ
  • पूरे राज्य में लागू होगा संभाजीनगर में बना ऐप
छत्रपति संभाजीनगर: मनपा स्कूलों (Municipal School) में शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए और मनपा स्कूलों में आधुनिक शिक्षा के लिए एक विशेष ऐप बनाने की सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई थी। उस सूचना के अनुसार स्मार्ट सिटी के माध्यम से स्मार्ट गुरु ऐप (Smart Guru App) तैयार किया गया है। इस ऐप में उपलब्ध सुविधा की जानकारी मनपा प्रशासक जी. श्रीकांत (G Sreekanth) ने राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) को दी। उन्होंने इस ऐप की प्रशंसा कर उसे पूरे राज्य में लागू करने के लिए पहल शुरू की है। अजित पवार ने इस ऐप को लेकर मनपा प्रशासक की प्रशंसा की है। 
 
करीब चार माह पूर्व मनपा प्रशासक, आयुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ का पदभार संभालने वाले जी. श्रीकांत ने मनपा स्कूल में शिक्षा हासिल करनेवाले छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के अलावा छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर ऑन लाईन हाजिरी के अलावा स्कूल की सभी जानकारी, शिक्षक प्रोफाईल, स्कूल की ग्रेडिंग, छात्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उनकी प्रगति की जानकारी, स्कूल में उपलब्ध भौतिक सुविधाएं, तथा जरुरी वस्तुओं की सूची इन सब की जानकारी वाला ऐप तैयार करने का आदेश जारी किया था।  
 
 
उसके अनुसार स्मार्ट गुरु ऐप अस्तित्व में आया। यह एप शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी ग्राउंड अप कंपनी ने निर्माण किया। इस एप के प्रभावी इस्तेमाल तथा स्कूल के छात्रों की अनुपस्थिति की  दखल लेकर छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास करने की जरुरतों को ध्यान में रखकर एक एज्यूकेशन कंट्रोल रुम शहर के मौलाना अबूल कलाम रिसर्च सेंटर में स्थापित किया गया। 

मनपा प्रशासक ने राज्य के डिप्टी सीएम के स्मार्ट गुरु ऐप को पूरे राज्य में लागू करने की इच्छा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संभाजीनगर महानगर पालिका द्वारा मनपा स्कूलों में शिक्षा हासिल करनेवाले छात्रों के लिए तैयार किए गए स्मार्ट गुरु एप की अजित पवार द्वारा की गई प्रशंसा से मैं बहुत प्रसन्न हूं। क्योंकि यह ऐप पूरे राज्य में लागू हुआ तो हमारे लिए गर्व की बात होगी।