rainfall

Loading

भंडारा. जिले में मानसून सक्रिय होने के बाद से वर्षा का सिलसिला लगातार जारी है. मानसून पूर्व तथा मानसून सक्रिय होने दोनों को मिलाकर विगत 16 दिनों में 177 मिमी वर्षा दर्ज की गई. पवनी तथा साकोली तहसील में विगत सोमवार को अतिवृष्टि हुई. पवनी में 130.4, मिमी वर्षा दर्ज की गई. पवनी में 1 से 16 जून की कालावधि में 225.7 मिमी वर्षा होने की जानकारी मिली है. लाखनी तहसील में सोमवार को 70.8 मिमी हुई, यहां 16 दिनों में 243 मिमी वर्षा दर्ज की गई. 

भंडारा तहसील में 16 दिनों में 223. 8 मिमी, मोहाडी में 112.9, तुमसर में 120.6 मिमी, पवनी में 225.7 मिमी, साकोली में 168.8 मिमी. लाखांदूर में 144.8 मिमी. तथा लाखनी में 243 मिली वर्षा रिकार्ड की गई. 

भंडारा तहसील के शाहपुर मंडल में 85, बेला में 72, पवनी तहसील के आमगांव में 112.3 मिमी, साकोली के एकोडी मंडल में 72, लाखांदूर तहसील के बारव्हा मंडल में 68.8 मिमी. मासल में 78.4 मिमी, लाखनी तहसील के पोहरा मंडल में 104.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई. 

अब तक हुई वर्षा का आकड़ा देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जिले की सभी तहसीलों में अच्छी वर्षा हुई है.