File Photo
File Photo

    Loading

    भंडारा. एसटी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. इस बीच हड़ताल का रास्ता छोड कर काम पर लौटने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ रही है. जिससे सडक पर उतरने वाली बसों की संख्या में इजाफा हुआ है.

    एसटी भंडारा विभाग में मैकेनिकल विभाग प्रमुख महेंद्र नेवारे ने बताया कि सोमवार को 8 को बर्खास्त किया. इसके साथ ही बर्खास्त हो चुके कर्मचारियों की संख्या 120 हो गयी है. 

    बर्खास्त किए गए 120 कर्मचारियों में 45 चालक, 37 वाहक, 6 चालक तथा वाहक, प्रशासकीय कर्मचारी 15 एवं यांत्रिक विभाग के 30 कर्मचारियों का समावेश है.

    एसटी सूत्रों के अनुसार अब तक 283 को निलंबित किया गया है. जबकि 86 की सेवा को समाप्त किया गया है. 84 का तबादला किया गया है. जबकि 198 को बर्खास्त क्यों न किया जाए? इसके लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

    काम पर लौट सकेंगे यह कर्मचारी

    एसटी ने कर्मचारियों को और एक मौका देते हुए कहा है कि जिन कर्मचारियों पर अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. वे काम पर ज्वाइन हो सकते है. पहले चरण में कार्रवाई पूरी हो चुकी है. इसमें 20 प्रतिशत कर्मचारियों का समावेश है. दूसरे चरण में शेष कर्मचारियों पर कारवाई की जाएगी. 

    317 हुए हाजिर

    एसटी सूत्रों ने जानकारी दी कि सोमवार को कुल कर्मचारी संख्या 1570 में से 317 कर्मचारी काम पर हाजीर हुए. जबकि 20 की साप्ताहिक छुट्टी थी. 64 कर्मचारियों ने वैतनिक छुट्टी ली. 8 को अन्य डिपो में काम पर भेजा गया. जबकि 141 निलंबित किए जा चुके है. 1020 को अब भी गैरहाजिर बताया गया है.

    196 फेरी में  6785 ने किया सफर

    एसटी भंडारा विभाग सूत्रों ने बताया कि सोमवार को कुल 68 बसों को यात्रियों की सेवा के लिए उतारा गया. जिसमें कुल 196 फेरियों में 6785 यात्रियों ने सफर किया.  इसमें भंडारा से नागपुर के बीच सर्वाधिक 1411 ने सफर किया. इसके पश्चात भंडारा पवनी के बीच 835 ने सफर किया. वहीं गोंदिया नागपुर के बीच 569 एवं साकोली नागपुर के बीच 332 ने सफर किया. तुमसर भंडारा मार्ग पर 647 ने सफर किया. वहीं गोंदिया एवं तुमसर के बीच 583 ने सफर किया.