Deer Death in Sakoli

    Loading

    साकोली. तहसील के सानगड़ी पूर्व वनक्षेत्र में पापड़ा बुज. के गांव के समीप तालाब में पानी के लिए भटक रहे हिरन का शव मिला है. इस हिरन का जंगली कुत्तों ने पीछा कर शिकार करने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र सहायक सुनील वैद्य, वनरक्षक बी.एस. कदम, गिते एवं उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं पंचनामा किया. वैद्यकीय जांच के बाद उसे जमीन में गाड़ा गया.

    पानी की तलाश में पहुंचा था हिरनों का झुंड

    मृत हिरन की उम्र 3 वर्ष के करीब बताई जा रही है. पानी पीने के लिए हिरन का समूह तालाब पर आता है. उसमें से भटके हुए इस हिरन पर हमला करने से उसकी मौत हुई होगी. दो दिनों पूर्व सालई में पानी पीने के लिए आए 2 वर्षीय हिरन की रेलवे की टक्कर में मृत्यु हो गयी थी. वन के पानी का स्रोत कम होने से वन्यप्राणी अभी गांव समीप तालाब की ओर दौड़ लगाते हैं एवं अपनी जान गवां बैठते हैं.