LIQUOR
Photo: Twitter

Loading

  • लाखांदूर-चप्राड राष्ट्रीय महामार्ग के खेत क्षेत्र की घटना 

लाखांदुर. स्थानीय लाखांदूर-चप्राड राष्ट्रीय महामार्ग से लगे खेत क्षेत्र में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री होने की गुप्त जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके आधार पर जिले के LCB के पुलिस अधिकारी कर्मियों ने देशी शराब अड्डे पर छापा मारकर कुल 2,485 रुपयों की शराब जब्त की है. इस घटना मे LCB के पुलिस कर्मियों ने शराब के अवैध विक्रेता चप्राड निवासी अनमोल आनंदराव हजारे (28) नामक आरोपी के खिलाफ लाखांदूर पुलिस में मामला दर्ज किया है. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के आरोपी पिछले कुछ दिनों से लाखांदूर-चप्राड राष्ट्रीय महामार्ग से लगे खेत क्षेत्र में एक पान ठेले में देशी शराब की अवैध बिक्री करने की जानकारी पुलिस को मिली थी. उक्त जानकारी के आधार पर भंडारा जिले के LCB के पुलिस हवालदार मोहरकर, दोनोडे, पुलिस नाईक मस्के,प्रफुल कटाने आदि पुलिस कर्मियों ने देशी शराब के अड्डे पर छापा मारा. इस दौरान आरोपी को अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री करते रंगेहाथ पकड़कर कुल 2,485 रुपयों की शराब जब्त कर पुलिस में मामला दर्ज किया है. इस मामले की आगे की जांच थानेदार रमाकांत कोकाटे के मार्गदर्शन में शुरू की गई है.