nagpur-arrests-a-lady-thief-who-is-highly-educated-and-belongs-to-financially-sound-family
File Photo

Loading

वरठी. गाडी नंबर 20858 साईनगर शिर्डी-पूरी एक्सप्रेस में तुमसर रोड स्टेशन आने के 5 मिनट पूर्व ट्रेन की रफ्तार कम होने पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोच क्रमांक S/2 में नींद का फायदा उठा कर बर्थ नंबर-72 में बैठी केंद्रपाड़ा, उड़ीसा निवासी एम. थक्कर, (39) शिर्डी से भुवनेश्वर,दूसरी महिला यात्री नाम मनीषा, शिर्डी से भुवनेश्वर तक यात्रा कर रही थीं. इन दो महिला यात्री लेडीज के पास से पर्स एवं मोबाइल फोन चोरी हो गया. दोनों महिला यात्रियों को रेलवे स्टेंशन तिरोडा में तैनात रेसुब स्टाफ को उक्त महीला यात्री द्वारा उनके सामान की चोरी होने के संबंध में बताया गया.

उक्त घटना की सुचना प्राप्ती पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए पंकज चुघ, वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब नागपुर के मार्गदर्शन में रेसुब चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मोहम्मद मुगीसुद्दीन, तुमसर रोड के नेतृत्व में आरोपी की गिरफतारी एवं माल की बरामदगी हेतु टीम का गठण किया गया. टीम द्वारा घटनास्थल पर एवं संभावित ठिकानों पर खोजबीन तथा आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी को तुमसर- गोंदिया हाईवे से गिरफ्तार कर रेसुब बाहरी चौकी, तुमसर लाया गया.

पुछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपना नाम दफाई मोहल्ला वार्ड नं. 2 पचमढ़ी जिला नर्मदापुरम (होशंगाबाद) निवासी राहुल महेश यादव (26) बताया तथा गहन पुछताछ करने पर उसने उक्त ट्रेन से यात्रीयों का सामान चोरी करना स्वीकार किया. उक्त आरोपी के कब्जे से 2 नग विवो मोबाइल अंदाजन कीमत 40 हजार रू., 1 cellecor मोबाइल कीमत अंदाजन 1000 रू. एक जोडी चांदी की पायल कीमत अंदाजन 6,000 रू, एक नग डिजिटल घड़ी कीमत 6,000रू, 2 Atm SBI, BOI, तथा नगद 6,600 रुपए बरामद किए गए. 

आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु शासकीय रेल पुलिस गोंदिया को सुपूर्द किया जाएगा. उक्त कार्रवाई में रेसुब बाहरी चौकी तुमसर के उपनिरीक्षक मोहम्मद मुगीसुददीन, सहायक उपनिरीक्षक बी. के. हरबंश, प्रधान आरक्षक चुन्नी लाल, प्रधान आरक्षक शक्ती यादव, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार सिंह, आरक्षक दिनेश कुमार का कार्य सराहनीय रहा.