पीने के पानी के लिए भटक रहे है सक्करधारावासी; सरपंच, ग्रामसेवक की अनदेखी

    Loading

    • 15 दिनों से बिगड़ी है बोरवेल

    सिहोरा. सक्करधारावासी 15 दिन से पेयजल के लिए भटक रहे हैं. धूटेरा ग्राम पंचायत में आने वाले मोहगांव खुर्द, हीरापुर,  घानोड गांवों में बोरवेल बिगड़ने से पानी समस्या पैदा हो जाने की खबर सक्करधरा निवासी महेश कुंभारे ने बताई है. इन गावों की बोरवेल में खराबी आई  हैं. उन्होंने इसकी शिकायत सरपंच व ग्रामसेवक से की है. लेकिन उन्होंने इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है.

    तुमसर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली धूटेरा ग्राम पंचायत की यह तस्वीर है कि जिस व्यवस्था पर सरकार ज्यादा जोर दे रही है और खर्च कर रही है. वह अब नागरिकों को पीड़ा दे रही है. पीने के पानी का मुद्दा यहां के नागरिकों का चिंता का विषय बन गया है और यह तय है कि स्थानिक प्रशासन गैरजिम्मेदार है.

    यहां के सरपंच और ग्राम सेवक को 12 दिन पहले सूचित किया गया था कि बोरवेल में खराबी आई है. लेकिन इस समस्यां पर उनकी अनदेखी होते नजर आ रही है. उसके बाद मैंने पंचायत समिति के सभापति नंदू रहांगडाले से संपर्क कर समस्या के बारे में अवगत किया गया है.