रेहड़ी-पटरी वालों ने निकाला मोर्चा, नगरपालिका व जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

    Loading

    भंडारा. शहर में शुक्रवारी तालाब परिसर की की झुग्गीवासियों को नगर परिषद ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई न करें और रेहड़ी-पटरी वालों का पुनर्वास किया जाए और अन्य मांगों को लेकर भाकपा के बैनरतले झुग्गी-झोपड़ी और रेहड़ी-पटरी वालों ने नगर पालिका व जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.भाकपा के जिला सचिव एवं फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष हिवराज उके और गजानन पाचे ने इस आंदोलन का नेतृत्व किया. राष्ट्रीय परिषद सदस्य शिवकुमार गणवीर की उपस्थिति में यह आंदोलन किया गया.

    भाकपा कार्यालय राणा भवन भंडारा से दोपहर 12 बजे मोर्चा निकाला. पहले नगर परिषद के सामने प्रदर्शन, आन्दोलन किया गया. मुख्याधिकारी की अनुपस्थिति में उपमुख्याधिकारी अश्विनी चव्हाण के ज्ञापन देकर चर्चा की गई. इसमें पानी के मुद्दे, मकान के पट्टे, बेघरों के लिए आवास, हॉकर नीति आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

    धरना आंदोलन के दौरान शिवकुमार गणवीर, हिवराज उके, प्रियकला मेश्राम, गजानन पाचे, वामनराव चांदेवार, ताराचंद देशमुख, दीपक गजभिये, नीलकंठ कवाडे, भगवान मेश्राम, वाल्मीक नागपुरे, राजू लांजेवार, देवीदास कानेकर, गोपाल चोपकर, मारुति वाघमारे, विमल इंगले, कल्पना साकोरे, उर्मिला वासनिक, संगीता शहारे, रोशनी सुतारे, लक्ष्मी अंकुशे, केसर हिवराले, सिंधु तुंबाड़े, रमेश पंढारे, गौतम भोयर, दादाराव वरवड़े, सुरेश रंगारी, वेंकटेश लांजेवार, गणेश चिचामे, ताराचंद अंबाघरे, बालकदास परतेती, गणेश सोनवने, दिनेश साकोरे, मोहन सेलोकर, रमेश वाघमारे, गोपीचंद गोमासे और ऊषा सूर्यवंशी आदि ने भाग लिया. यह मोर्चा शहर के मुख्य मार्ग से कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. जहां विरोध प्रदर्शन किया गया. कलेक्टर योगेश कुंभेजकर को 13 मांगों का ज्ञापन प्रतिनिधिमंडल ने प्रदान किया.