Uddhav Thackeray

Loading

लातूर (महाराष्ट्र). शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भले ही उनके विधायकों को अपने पाले में कर उनके दल को तोड़ दिया, लेकिन उनकी पार्टी खत्म नहीं हुई है। मध्य महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) जिले के औसा में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) इसके बजाय भाजपा को “दफन” कर देगी।

ठाकरे ने कहा, “भाजपा ने हमारे विधायकों और सांसदों को छीनकर शिवसेना को तोड़ दिया, (लेकिन) इसका मतलब यह नहीं है कि शिवसेना खत्म हो गई। इसके विपरीत, शिवसेना भाजपा को दफना देगी और आगे बढ़ेगी।”

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा नेताओं में जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश जैसे क्षेत्रों का दौरा करने का साहस नहीं है।

उन्होंने बिना ज्यादा जानकारी दिए यह भी दावा किया कि उनके पिता और शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे ने नरेन्द्र मोदी को तब ‘बचाया’ था जब भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी, मोदी को दरकिनार करने वाले थे। (एजेंसी)