Bomb threat to Mumbai University campus, police arrested the person
Representative Photo: File

    Loading

    मुंबई: पुलिस नियंत्रण कक्ष (Police Control Room) में फोन (Phone Call) कर मुंबई विश्वविद्यालय परिसर (Mumbai University Campus) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) देने के आरोप में 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

    एक अधिकारी ने बताया कि सूरज जाधव ने बुधवार शाम को नियंत्रण कक्ष में फोन करके कहा कि परिसर में 10 मिनट में एक बम फट जाएगा। उन्होंने कहा कि बम निष्क्रिय दस्ते ने इलाके की अच्छी तरह से छानबीन की लेकिन कुछ नहीं मिला और यह फर्जी सूचना पाई गई।

    उन्होंने कहा कि इसके बाद जाधव का पता लगाया गया जो एक हिस्ट्रीशीटर है और उसे भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।