PSI and police constable arrested by ACB

Loading

बुलढाना. शिकायतकर्ता के मानदेय के दो माह के बिल निकालने हेतु मोताला के उप कोषागार अधिकारी प्रमोद मोहोड़ को 3 हजार रू. की रिश्वत लेते हुए बुलढाना एसीबी ने मंगलवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेका पद्धति पर कार्यरत कर्मचारी की दो माह की मानदेय रकम निकालने के लिए मोताला के उप कोषागार अधिकारी प्रमोद मोहोड़ ने शिकायतकर्ता से 6 हजार रू. की मांग की थी. अंत में दो चरणों में पैसे देना निश्चित हुआ था.

इसमें से पहले चरण के 3 हजार रू. की रकम देने से पूर्व कर्मचारी ने एसीबी से संपर्क कर शिकायत दर्ज की. जांच पड़ताल कर एसीबी द्वारा उप कोषागार कार्यालय में जांच बिछाया. पंचों के समक्ष पहले चरण की रकम 3 हजार रू. शिकायतकर्ता से लेते हुए उप कोषागार अधिकारी प्रमोद मोहोड़ को रंगेहाथ पकड़ा गया. यह कार्रवाई एसीबी के प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक श्रीकांत नीचल के मार्गदर्शन में पुलिस नाईक विलास साखरे, पुलिस कांस्टेबल विनोद लोखंडे, जगदीश पवार, अर्शीद ने की.