Free vaccination of 500 auto drivers on the initiative of MP Manoj Kotak

    Loading

    बुलढाना. प्रशासन 30 नवंबर तक जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए काम कर रहा है. इसके अनुसार जिले के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत 16 नवंबर तक कुल 21,87,294 लाभार्थियों के वैक्सीनेशन के लक्ष्य में से 13,35,250 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. इसका प्रतिशत 63.44 प्रतिशत है.

    जिले के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहला डोज लेने वाले 50 फीसदी के करीब लाभार्थियों की संख्या वाले 11 केंद्र है. जबकि 50 से 75 प्रतिशत डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 38 हैं. इसी तरह 75 से 100 प्रश पहला डोज लेनेवाले लाभार्थी केंद्र की संख्या 3 है. वैक्सीनेशन को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गयी है.