Long-term exposure to air pollution increases the risk of death from corona: study

Loading

खामगांव. खामगांव में कोरोना का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. सोमवार को शहर में और 5 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से शहर में खलबली मच गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बसस्टैण्ड समीप रहनेवाले व्यक्ति के घर पर कुछ दिन पहले अकोला से आए 3 मेहमान कोरोना पाजिटिव पाए गए. इनके संपर्क में आने से इस परिवार के लोगों को क्वारंटीन किया गया था. जिनके स्वैब नमूने जांच के लिए भेजे गए थे.

जिसमें से 4 लोगों की रिपोर्ट 29 जून को पाजिटिव आई है. साथ ही फाटकपुरा निवासी वृध्द की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है. शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से शहर में कोरोना का खतरा बढ़ने की आशंका दिखाई दे रही है. जिसके चलते प्रशासन उपाय योजना करे ऐसी मांग हो रही है.