नुकसान ग्रस्त किसानों को 50 हजार रू. प्रति हेक्टेयर मदद प्रदान की जाए -जयश्री शेलके

    Loading

    बुलढाना. वापसी की बारिश ने जिले में 31,527 हेक्टेयर क्षेत्र पर फसल को बर्बाद कर दिया है.  जिससे जिले भर के सैकड़ों किसान परिवार संकटों में है. सरकार इन नुकसान ग्रस्त किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रू. की सहायता प्रदान करें, यह मांग कांग्रेस की प्रदेश सचिव जयश्री शेलके ने मुख्यमंत्री से की है. इस मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है.

    इस ज्ञापन में मांग की गई है कि, जिले में 8 से 15 अक्टूबर के दौरान हुई वापसी की बारिश ने किसानों के खेतों में सोयाबीन, कपास, सब्जियां, उड़द आदि को बर्बाद कर दिया है. किसानों के हाथ में आया निवाला प्राकृतिक आपदा ने छीन लिया है. इस बारिश के कारण किसान संकट में आए हुए हैं.

    कुछ ही रोज में दिवाली उत्साह के साथ मनाई जाने वाली है किंतु दूसरी ओर किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. यह दिवाली किसान कैसे मनाए. यह सवाल किसानों के परिवार के समक्ष खड़ा है. इसलिए सरकार किसानों के साथ खड़ी रहे, नुकसान ग्रस्त किसानों को दोनों हाथों से सहायता करें. नुकसानग्रस्त किसानों खेतों का तत्काल सर्वे किया जाए व उनके खातों में सहायता राशि भेजी जाए आदि मांग की है.