
- 37 मरीजों की वृध्दि
बुलढाना. बुलढाना में बुधवार 16 जून को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 2,627 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 60 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज, एक मरीज की मौत, 2,590 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 37 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.
पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 86,080 तक पहुंच गई है.
एक मरीज की मौत
इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम पिंपलगांव चिखली निवासी 84 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 651 मरीजों की मौत हो गई है.
60 मरीजों को दिया डिस्चार्ज
इस दौरान 60 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 85,310 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.
119 मरीजों पर उपचार शुरू
अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 86,080 तक पहुंच गई है. अब तक 85,310 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 651 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 119 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.