Guardian Minister Missing Poster

Loading

 

बुलढाना, ब्यूरो. जिले के पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल लापता हो गए हैं तथा उनको ढूंढकर लाने वाले को 51 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा, यह पोस्टर जिले में जगह-जगह लगने से खलबली मच गई है. यह घटना 23 अप्रैल को सामने आई. विदित हो कि सत्ता परिवर्तन के बाद जिले के पालक मंत्री पद पर गुलाबराव पाटिल को नियुक्त किया गया है. जिले में सोयाबीन फसल के दौरान हुई जोरदार बारिश के कारण जिले के सैकड़ों किसानों की फसलें चौपट हो गई है. कई जगहों पर किसानों की मौत भी हुई है. जिसके बावजूद जिले के पालक मंत्री ने जिले को भेंट नहीं दी थी. जिसके कारण किसानों में पालक मंत्री के प्रति कड़ी नाराजगी जताई गई है. इस बारिश के दिनों में किसानों की फसलें डूब गईं. पात्र होने के बाद भी सैकड़ों किसानों को फसल बीमे का लाभ नहीं मिला. 

डिक्कर ने की पुरस्कार की घोषणा

अब पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार हो रही बेमौसम बारिश के कारण फल बागों व गेहूं व चने की फसलें लगभग चौपट हो गई है. इस भारी नुकसान के बाद भी पालक मंत्री ने अब तक जिले की सुध नहीं ली है. जिससे किसानों में तीव्र नाराजगी का आलम है. इस नाराजगी के चलते स्वाभिमानी किसान संगठन के नेता प्रशांत डिक्कर ने जिले भर में जिले के पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल लापता होने के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं. उनका पता देनेवाले को 51 रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा भी की गयी है. जिससे पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है, वहीं दूसरी ओर यह विषय चर्चा का बना हुआ है. 

फोटो फाइल नेम : 24 अरुण फोटो 59