Ransom-Case

Loading

बुलढाणा. दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों में दहशत फैलाने वाले कुख्यात गैंगस्टर नीरज बावना के नाम पर शहर के केशव नगर निवासी म्यूचुअल फंड के डिस्ट्रीब्यूटर पंकज खर्चे को 40 लाख रुपए की फिरौती मांगने की घटना बुलढाणा में हाल ही में घटी. इस घटना से शहर में सनसनी मच गई है. 

शहर के पंकज खर्चे यह एक म्यूचुअल फंड के डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करते है. 8 जुलाई की शाम को उनके मोबाइल पर अज्ञात ने फोन कर हिंदी भाषा में धमकी देते हुए कहा कि, तुम्हारी सारी कुंडली मेरे पास है. जल्दी से 40 लाख रुपए का बंदोबस्त कर दे वर्ना तेरा गेम हो जाएगा. इस धमकी को पंकज ने मजाक में लिया. कोई मित्र उन्हें परेशान कर रहा है यह अनुमान लगाया.

शनिवार की रात को सोकर जब उठे तो घर के सामने रखे उनके वाहन के सभी कांच टूटे हुए पाए. वाहन में दो भारी पत्थर के नीचे एक चिट्ठी भी मिली. जिस पर हिंदी में मैंने ही कल तुझे फोन किया था. मैं, डॉन नीरज बावना का राइट हैंड हूं. मैं तुम्हे तीन दिन का टाइम दे रहा हूं. जल्दी से 40 लाख दे दे व छूट जा, वर्ना तेरे घर में दो बेटियां व पत्नी है, उन्हें नुकसान होगा, यह धमकी दी गई. इस बात को गंभीरता से लेते हुए पंकज खर्चे ने तत्काल शहर पुलिस पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.