
बुलढाना. लंबे अंतराल के बाद सोमवार की देर शाम शहर तथा जिले के कई तहसीलों में धुंआधार मानसून की बारिश हुई. जिससे बुआई के लिए रूके किसानों के चेहरे खिल उठे थे. सोमवार की देर शाम सबसे अधिक बारिश शेगांव तहसील में 58.9 मि.मी. दर्ज की गई, जबकि सबसे कम बारिश देऊलगांव राजा तहसील में 1.8 मि.मी. दर्ज की गई. जिले में कुल बारिश 219.4 मि.मी. दर्ज की गई है.
जिले में 7 जून के बाद से किसानों को मानसून की बारिश का इंतजार था. कई बार बादल आकर चले जाते थे, जिससे किसानों में चिंता का माहौल निर्माण हो गया था. जिले में हर साल साढे सात लाख हेक्टेअर जमीन पर खरीफ की बुआई की जाती है. इस साल भी कषि विभाग की ओर से जिले का नियोजन किया गया है. कई किसानों ने बुआई की तैयारियां पूरी कर ली थी, किंतु कषि विभाग की ओर से
किसानों पर दोबारा बुआई का संकट ना आए इसलिए कम बारिश में बुआई न करने की सलाह दी गयी थी. इस बीच सोमवार की शाम आसमान में काले बादलों ने अपना डेरा जमा लिया और देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली व तेज हवाओं के साथ धुंआधार बारिश हुई. यह बारिश देर रात तक चलती रही. इस बारिश के कारण नदी, नालों से बड़ी मात्रा में पानी बहता देखा गया.
शहर के जिजा माता क्रीड़ा संकुल, गांधी भवन, सार्वजनिक निर्माण विभाग परिसर, मुठ्ठे लेआउट आदि क्षेत्रों में पाणी का रिसाव हो गया. जिससे आवाजाही करनेवालों को भारी परेशानी का सामना करना पडा. सोमवार की रात हुई भारी बारिश को देखते हुए शहर से सटे कई इलाकों में मंगलवार की सुबह से ही किसानों ने बुआई का काम प्रारंभ कर दिया. इस बारिश से परिसर के किसानों के चेहरे खिल उठे थे.
गाज गिरने से बिजली उपकरणों का नुकसान
शहर में बारिश के दौरान कई बार गाज की कड़कड़ाहट हुई तो, कुछ जगहों पर गाज भी गरी. इस घटना में कोई जानोमाल का नुकसान नहीं हुआ किंतु गाज गिरने के कारण शहर के एकता नगर, केशव नगर, सुंदरखेड़ परिसर, तुलसी नगर, राम नगर आदि इलाकों में फ्रिज, टी.वी., सेट अप बॉक्स आदि बिजली के उपकरण जलने की जानकारी है.
जिले में इस प्रकार दर्ज की गयी बारिश
इस बीच जिले में दर्ज की गयी बारिश इस प्रकार है- बुलढाना 42.07 मि.मी., चिखली 14.01 मि.मी., देऊलगांव राजा 1.08 मि.मी., सिंदखेड़ राजा 11.2 मि.मी., लोनार 16.5 मि.मी., मेहकर 28.6 मि.मी., खामगांव 10.4 मि.मी., शेगांव 58.9 मि.मी., मलकापुर 2.9 मि.मी., नांदुरा 4.7 मि.मी., मोताला 10.1 मि.मी., संग्रामपुर 11.08 मि.मी., जलगांव जामोद 6.6 मि.मी. इसी तरह जिले में औसत बारिश 219.04 मि.मी. दर्ज की गयी है.