Water supply will be regular in Sudarshan Building campus, Pramod Pandey's efforts brought color

चिखली. चिकित्सीय सुविधायों का अभाव वाले ग्रामीण क्षेत्र में जनता निरोगी हो इस हेतु श्वेता महाले पाटिल के द्वारा चल रही कोशिश स्तुत्य है, ऐसा प्रतिपादन भाजपा तहसीलध्यक्ष सुनील पोफले ने किया. वे वैरागड

Loading

चिखली. चिकित्सीय सुविधायों का अभाव वाले ग्रामीण क्षेत्र में जनता निरोगी हो इस हेतु श्वेता महाले पाटिल के द्वारा चल रही कोशिश स्तुत्य है, ऐसा प्रतिपादन भाजपा तहसीलध्यक्ष सुनील पोफले ने किया. वे वैरागड में २५१५ अंतर्गत स्थापित किये गए आरओ प्लान्ट के उद‍्घाटन अवसर पर बोल रहे थे.

वैरागड में RO प्लांट उद्घाटित
जिला परिषद महिला व बालकल्याण सभापति श्वेता महाले पाटिल ने चुनाव घोषणापत्र में हर ग्राम पंचायत में शुध्द पानी लिये आर ओ प्लांट स्थापित करने का आश्वासन दिया था. इस आश्वासन की पूर्तता श्वेता महाले कर रही है. वैरागड वासियों को पीने के लिये शुद्ध पानी उपलब्ध होगा व इससे गांव में रोग नहीं फैलेगा. इस प्रसंग पर संजय महाले पूर्व तहसीलध्यक्ष भाजपा, शिवनारायण नखोत, विक्की हरपाळे जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, बलदेवसिंग सपकाल, महादेव ठाकरे तालुका उपाध्यक्ष भाजपा, भीमराव अंभोरे, सरपंच गजानन वाडेकर, भीमराव अंभोरे, प्रकाश कोकाटे, राजू शिंदे, गजानन काळे, गजानन दुधाले, भास्करराव साठे, गजानन रसाले, शिवाजी साठे, देवानंद शेळके, भगवानराव इथापे, वामन आढाव, ग्रामसेवक ईगळे, पंढरी शेळके, भारत गव्हाणे, अशोक राऊत, संतोष साठे, गजानन दाते, इनके सह भाजपा पदाधिकारी, ग्रामीण उपस्थित थे.