
महागांव. मछलियां पकड़ने के लिए गए युवक की बांध के पानी में डूबने से मौत हो गई. यह घटना महागांव तहसील के वेणी बांध में सुबह हुई. मृतक का नाम पिंटू विष्णु आगिरकर (30) निवासी कलगांव है. सूत्रों के
महागांव. मछलियां पकड़ने के लिए गए युवक की बांध के पानी में डूबने से मौत हो गई. यह घटना महागांव तहसील के वेणी बांध में सुबह हुई. मृतक का नाम पिंटू विष्णु आगिरकर (30) निवासी कलगांव है. सूत्रों के अनुसार वह महागांव तहसील के वेणी बांध में मछलियां पकड़कर अपने परिवार का गुजारा करता था. रोजना की तरह रविवार को वह मछलियां पकड़ने के लिए गया था. इस दौरान पानी की गहराई का पता नहीं चलने से डूबने से मौत हो गई. मामले की जांच पुलिस कर रही है.