स्वाभिमानी कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाके

बुलढाना. दूध उत्पादक किसानों को २५ रु प्रति लीटर दूध के दाम घोषित करने के बाद शहर में स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ताओं तथा दूध उत्पादक किसानों ने स्थानीय संगमचौक पर पटाके व मिठाई वितरित कर

Loading

बुलढाना. दूध उत्पादक किसानों को २५ रु प्रति लीटर दूध के दाम घोषित करने के बाद शहर में स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ताओं तथा दूध उत्पादक किसानों ने स्थानीय संगमचौक पर पटाके व मिठाई वितरित कर जश्र मनाया.

स्वाभिमानी किसान संघटना के पश्चिम विदर्भ प्रमुख राणा चंदन व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रफिक शेख करीम ने पदाधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में स्थानीय संगम चौक में पटाके फोड़कर तथा दूध मिठाई वितरित कर आंदोत्सव मनाया.

इस समय स्वाभिमानी संगठन के शेख रफीक शेख करीम, राणा चंदन, हरीभाऊ उबरहंडे, शेख ईरशाद, बबलु शेख, पंढरी पाटिल, फकीरा निकालजे, गोपाल जोशी, रामदास खसावत, शेख इम्रान, शेख वजीर, नितीन सुसर, मुस्कीन शाह, सैयद जहीरोद्दीन, भारत वाघमारे, संतोष परिहार आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी.