Lockdown triggered public outrage - public arbitration by the arbitrariness of the authorities

जलगांव जामोद.तहसील के वन व राजस्व अतिक्रमण धारकों के प्रलंबित कृषि व निवासी जमीन के मामलो का निपटारा तुरंत करने की मांग को लेकर जिले में हर तहसील में २ तालुका भूमि मुक्ति मोर्चा की ओर से २६

Loading

जलगांव जामोद. तहसील के वन व राजस्व अतिक्रमण धारकों के प्रलंबित कृषि व निवासी जमीन के मामलो का निपटारा तुरंत करने की मांग को लेकर जिले में हर तहसील में २ तालुका भूमि मुक्ति मोर्चा की ओर से २६ सितंबर को तहसीलदार कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया. इस वक्त तहसीलदार को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन पर गुलाब मोरे, किसन तायडे, देविदास तायडे, अनंता लासुडकर, भारत मुंडे आदि के हस्ताक्षर हैं.