चौथी बार वर्धा नदी में बाढ़ के आसार, नदी किनारे रहने वालों को सता रही चिंता

    Loading

    चंद्रपुर. चंद्रपुर बल्लारपुर की सीमा पर स्थित हडस्ती व चारवट गांव को वर्धा नदी के प्रकोप का 20 दिनों में चौथी बार सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से ग्रामीणों की जान सांसत में पड गई है. वर्धा और इरई नदी की बाढ की वजह से पुल 6 फुट उपर पानी बह रहा है. इसकी वजह से आज बुधवार को पुन: गांव का संपर्क टूटने से ग्रामीण हलाकान है.

    बल्लारपुर तहसील में हडस्ती और चारवट गांव अंतिम छोर पर बसे है. यहां के ग्रामीणों को प्रतिदिन चंद्रपुर शहर से संपर्क आता है. यहां के किसान सब्जी, भाजी, दूध बेचने के लिए चंद्रपुर शहर में जाते है. किंतु पिछले 20 दिनों से बाढ ने ग्रामीणों को हलाकान कर रखा है. आज बुधवार की सुबह 11 बजे इरई नदी का जलस्तर बढने और पुल बाढ के पानी में डूब जाने से चंद्रपुर आवागमन का एकमात्र मार्ग बंद पड गया है.

    हडस्ती और चारवट गांव का मुख्य व्यवसाय खेती है. वर्धा और इरई नदी में जुलाई महीने में चौथी बार बाढ आने की वजह खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है. ऐसे में दुग्ध व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है और किसान हलाकान हो रहे है.